शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi high level meeting on Nagrota encounter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (16:06 IST)

नगरोटा एनकाउंटर पर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग, 26/11 की बरसी पर बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी

नगरोटा एनकाउंटर पर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग, 26/11 की बरसी पर बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी - PM Modi high level meeting on Nagrota encounter
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें यह बात सामने आई कि नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 26 नवंबर के मुंबई हमले की बरसी पर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।
सरकारी सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव और शीर्ष खुफिया अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया।
 
सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों की साजिश 26 नवंबर के मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर कुछ बड़ा करने की थी।
 
पुलिस ने बताया था कि गुरुवार को नए भर्ती किए गए आतंकवादियों को लेकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ा गया था। उसके बाद नगरोटा में हुयी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
 
पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू) मुकेश सिंह ने मुठभेड़ के बाद कहा था कि आतंकवादी एक "बड़ी साजिश" को अंजाम देने आए थे लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में घर-घर जाकर Covid 19 का सर्वेक्षण अभियान शुरू