• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi at adampur air base,
Last Updated : मंगलवार, 13 मई 2025 (12:49 IST)

आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे पीएम मोदी, खोली पाकिस्तान के झूठ की पोल

modi on adampur airbase
PM Modi on Adampur Air Base : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशवासियों को संबोधित करते के एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर पहुंच गए। यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। पीएम मोदी के आदमपुर दौरे ने पाकिस्तान के झूठ की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी है। ALSO READ: Nuclear Blackmail : भारत नहीं सहेगा कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल, पढ़िए PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें
 
इस दौरान वायुसेना के जवानों ने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री काफी सहज नजर आए। इस दौरान वायुसेना के जवानों ने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के आदमपुर दौरे की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।  
 
modi on adampur airbase
इसमें एक तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते? इस दौरान वे वायुसेना के जवानों संग ठहाके भी लगाते नजर आए। 
 
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने वायुसेना का आदमपुर एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा था कि आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तानी दावे पूरी तरह से गलत हैं। अब पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस जाने से पाकिस्तान पूरी तरह बेनकाब हो गए।  
ये भी पढ़ें
राजौरी और पुंछ कस्बों में बनेंगे बंकर, पाक गोलाबारी के बाद ऐहतियाती उपाय