राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश को सी प्लेन की सौगात, जानिए इसकी खास बातें...
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरदार पटेल की जयंती पर देश की पहली सी प्लेन सेवा की शुरुआत की। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शुरू हो रही सी प्लेन सेवा अहमदाबाद रिवर फ्रंट से केवडिया तक चलेगी। जानिए इसकी खास बातें...
-सी प्लेन जमीन-पानी दोनों से उड़ान भर सकता है। सी प्लेन को पानी और जमीन पर उतारा जा सकता है। -महज 300 मीटर के रनवे से उड़ान भर सकता है सी प्लेन।
-31 अक्टूबर से 19 सीटर सी प्लेन हर रोज 4 उड़ान भरेगा। इसका किराया 1500 रुपए प्रति व्यक्ति है। यह मात्र 30 मिनट में अहमदाबाद से केवड़िया पहुंच जाएगा।
-सी प्लेन उड़ाने की जिम्मेदारी स्पाइस जेट एयरलाइन को दी गई है।
-स्पाइसजेट कंपनी ने ट्विन ओटर 300 सी प्लेन को किराए पर लिया है जिसमें एक बार में 12 यात्री उड़ान भर सकेंगे।
-गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट से सी प्लेन में सफर किया था। इसके बाद से ही राज्य सरकार अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी प्लेन चलाने की योजना पर काम कर रही थी।
-यह समुद्र, तालाब और नदी में लैंड करने की क्षमता रखता है। जिससे छोटे शहरों में भी हवाई सेवा की शुरुआत संभव हो सकेगी।