मोदी सरकार का पहला फैसला, किसान सम्मान निधि की किस्त जारी, 9.3 करोड़ किसानों को होगा फायदा
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद ही पीएम मोदी ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, मोदी 3.0 सरकार का यह पहला फैसला देश के करोड़ों किसानों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। इस दौरान पीएम ने कहा कि हम किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। कृषि क्षेत्र को लिए और काम करते रहेंगे।
इससे पहले पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के करोड़ों किसानों को फरवरी महीने की 28 तारीख को 16वीं किस्त के पैसे बैंक खातों में भेजे गए थे।
क्या है किसान सम्मान निधि योजना : केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चला रही है। इस योजना के तहत, किसानों को सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। हालांकि पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत यह राशि एकमुशत नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की तीन समान किश्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है।
कहां करे चेक : आप किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपने खाते में PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के आने की स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कर सकते हैं। यदि आपको PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो आप PM किसान सम्मान निधि हेल्पलाइन (1800-115-5525) पर संपर्क कर सकते हैं।
Edited by Navin Rangiyal