• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Investigative agencies are busy in finding the terrorists of the bus attack
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2024 (12:26 IST)

Terrorist attack on bus: आतंकवादियों का पता लगाने में जुटीं जांच एजेंसियां, 10 की मौत

Terrorist attack on bus: आतंकवादियों का पता लगाने में जुटीं जांच एजेंसियां, 10 की मौत - Investigative agencies are busy in finding the terrorists of the bus attack
Terrorist attack on bus: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक यात्री बस (passenger bus) पर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों (Terrorists) को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने सोमवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई है।
 
उत्तरप्रदेश और दिल्ली के तीर्थयात्रियों पर हमला हुआ था : उत्तरप्रदेश और दिल्ली के तीर्थयात्रियों को ला रही बस पर रविवार शाम आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया जिसके कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया। बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया गया और 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई।

 
अधिकारियों ने बताया कि सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) समेत सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले की सीमा से लगे तेरयाथ-पोनी-शिव खोड़ी इलाके में घेराबंदी कर दी है। उन्होंने बताया कि ड्रोन और खोजी कुत्तों समेत निगरानी उपकरणों से लैस सुरक्षा बलों ने जिले और आसपास के इलाकों में व्यापक खोज अभियान शुरू किया है।

 
सूत्रों ने बताया कि हमले में शामिल आतंकवादियों के राजौरी और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपे होने की आशंका है। इस इलाके में घने जंगल और गहरी खाइयां हैं। रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि इलाके में खोज अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ग्राम रक्षा समितियों को भी तैयार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हमले में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से 10 लोगों को गोली लगी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Paytm ने पुनर्गठन के तहत कर्मचारियों की छंटनी की, कर्मचारियों की संख्‍या घटकर 36521 रह गई