WATCH2WIN कॉन्टेस्ट खेलें और जीतें 50 से ज्यादा आकर्षक और शानदार इनाम
वेबदुनिया-डॉयचेवेले अपने पाठकों और दर्शकों के लिए आकर्षक और शानदार इनाम जीतने का मौका लाए हैं। WATCH2WIN कॉन्टेस्ट में भाग लेकर आप 50 से ज्यादा आकर्षक और शानदार इनाम जीत सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट में 23 जनवरी से 28 फरवरी, 2022 तक भाग लिया जा सकता है।
इस कॉन्टेस्ट में आपको हर रोज 3 सवालों के जवाब देने होंगे। इनमें 2 सवाल ऐसे होंगे, जिनके जवाब वीडियो में छिपे होंगे। ऐसे में आप संबंधित वीडियो देखकर आसानी से सवाल का जवाब दे सकते हैं। 7 फरवरी, 2022 से रोज शाम विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वेबदुनिया-डॉयचेवेले ने पिछली बार भी 'जीतो खुशियां कॉन्टेस्ट' का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को लाखों रुपए के इनाम जीतने का मौका मिला था।
विशेष सूचना : वेबदुनिया-डॉयचेवेले WATCH2WIN कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर वेबदुनिया ऐप अपडेट करें। यदि मोबाइल पर ऐप नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर नए सिरे से ऐप डाउनलोड कर कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं और जीत सकते हैं 50 से ज्यादा इनाम।