शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 10 people won 1 lakh prize in webdunia deutsche welle quiz you can also win
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 मई 2021 (20:12 IST)

वेबदुनिया-डायचे वेले क्विज में चौथे सप्ताह के विजेता

वेबदुनिया-डायचे वेले क्विज में चौथे सप्ताह के विजेता - 10 people won 1 lakh prize in webdunia deutsche welle quiz you can also win
इंदौर। वेबदुनिया-डायचे वेले क्विज के चौथे सप्ताह में भी 10 भाग्यशाली लोगों ने 1 लाख रुपए के इनाम जीते हैं। सभी 10 विजेताओं को 10-10 हजार रुपए के मोबाइल इनाम के रूप में भेजे जाएंगे। क्विज में भाग लेने सभी व्यक्ति अभी भी बंपर प्राइज जीत सकते हैं।
दूसरे सप्ताह में जिन 10 विजेताओं ने मोबाइल इनाम के रूप जीता है, उनमें कमला चौधरी (दिल्ली), अश्वनी त्यागी (देहरादून), प्रेमकुमार श्रीवास्तव (सारन, बिहार), निसार शेख (मुंबई), आशीष कुमार जलनाल (श्यामसिंहपुरा, राजस्थान), कालूराम प्रजापति (पदरू, राजस्थान), मंजुला मिश्रा (इंदौर), मनमोहनसिंह मीणा (नंगला जादू, राजस्थान), उर्वशी गुप्ता (जयपुर, राजस्थान), दिवाकर सिंह मुंडा शामिल हैं। 
 
वेबदुनिया-डायचे वेले की यह क्विज 2 अप्रैल से चल रही है और आगामी 8 मई 2021 तक चलेगी।
ये भी पढ़ें
अवमानना कार्यवाही क्यों न शुरू करें...ऑक्सीजन संकट पर केंद्र से बोला हाईकोर्ट- आप शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर छिपा सकते हैं, हम नहीं