संसद में पीयूष गोयल ने बताया, क्यों बढ़ाया रेल किराया...
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में रेल किराए में मामूली बढ़ोतरी को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि रेलवे को यात्री सुविधाओं पर होने वाले व्यय के कारण रेलवे के 55 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।
गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि यात्री किराए में मामूली बढ़ोतरी से इस नुकसान की महज पांच प्रतिशत भरपाई हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए सामान्य ट्रेनों के किराए में 1 पैसा, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के किराए में 2 पैसे और एसी ट्रेन के किराए में 4 पैसे की वृद्धि की गई है।
पीयूष गोयल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी यह जानकारी दी। कुछ लोगों ने इस पर कहा कि 1, 2 और 4 पैसे ही क्यों रेलवे को अपग्रेड करने के लिए जितना किराया बढ़ाना हो, बढ़ा दीजिए।