शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol rates reduced up to 1 paise
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मई 2018 (12:06 IST)

60 पैसे बताकर सिर्फ एक पैसे कम किए पेट्रोल-डीजल के दाम, 16 दिन से बढ़ रहे थे दाम

60 पैसे बताकर सिर्फ एक पैसे कम किए पेट्रोल-डीजल के दाम, 16 दिन से बढ़ रहे थे दाम - Petrol rates reduced up to 1 paise
नई दिल्ली। बुधवार सुबह 16 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की सिर्फ खबर तक ही सीमित रही। इंडियन ऑयल ने पेट्रोल में 60 पैसे नहीं बल्कि सिर्फ 1 पैसे की कटौती की है। 
 
आज सुबह इंडियन ऑइल की वेबसाइट पर 60 पैसे दाम कम करने की घोषणा की गई थी लेकिन बाद में कंपनी ने कहा कि पेट्रोल में 60 पैसे नहीं बल्कि सिर्फ 1 पैसे की कटौती की है।

कंपनी ने डीजल भाव में मंगलवार के मुकाबले 56 पैसे की कटौती बताई थी लेकिन अब उसे भी घटाकर सिर्फ 1 पैसे कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि आज सबुह इंडियन ऑइल ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी थी कि दिल्ली में बुधवार को डीजल के दाम 56 पैसे घटकर रिकॉर्ड 69.31 रुपए से उतरकर 68.75 रुपए प्रति लीटर रह गए। पेट्रोल 60 पैसे सस्ता हुआ और इसकी कीमत 77.83 रुपए प्रति लीटर रह गई।
 
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 59 पैसे घटकर 85.65 रुपए प्रति लीटर रह गया। यहां डीजल 59 पैसे सस्ता हुआ और कीमत 73.20 रुपए प्रति लीटर रह गई। जबकि कोलकाता और चेन्नई में दाम घटकर क्रमशः 80.47 तथा 71.30 और 80.80 तथा 72. 58 रुपए प्रति लीटर रह गए।