गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol, Diesel Price reduced on third day, LPG gas hike
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जून 2018 (11:25 IST)

लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, 48 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर

लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, 48 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर - Petrol, Diesel Price reduced on third day, LPG gas hike
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कम हुई हैं। चारों महानगरों में पेट्रोल 7 पैसे और डीजल 6 पैसे तक सस्ता हुआ है। इधर बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 48 रुपए बढ़ गए हैं जबकि सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 2.34 रु. का इजाफा किया है।
 
दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 78.29 रुपए और डीजल 69.20 रुपए प्रति लीटर रहेगा। दूसरी ओर केरल में पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार ने एक-एक रुपए कम कर दिए है। ये कटौती आज से लागू हो जाएगी।
 
राजधानी दिल्ली में आज से सब्सिडी का एलपीजी सिलेंडर 2.34 रुपए बढ़कर 493.55 रुपए और गैर सब्सिडी का 48 रुपए मंहगा होकर 698.50 रुपए का मिलेगा। देश के तीन अन्य बड़े महानगरों में कोलकाता में कीमत क्रमश: 496.65 और 723.50 रुपए हो गई है। मुंबई में 491.31 और 671.50 रुपए तथा चेन्नई में 481.84 और 712.50 रुपए हो गई है।
 
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं जबकि इससे अधिक लेने पर गैर सब्सिडी वाले दाम देने पड़ते हैं। सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में दो माह और गैर सब्सिडी में पांच महीने के बाद बढोतरी की गई है।