शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol and diesel prices remained stable for the 17th day
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (12:11 IST)

पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को मिली राहत, ईंधन की कीमतें 17वें दिन भी रहीं स्थिर

पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को मिली राहत, ईंधन की कीमतें 17वें दिन भी रहीं स्थिर - Petrol and diesel prices remained stable for the 17th day
नई दिल्ली। देश में तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को 17वें दिन भी जीवाश्म ईंधन की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया। बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता आम जनता के बीच राहत की बात है।
 
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है।
 
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपए और डीजल की कीमत 100.94 रुपए पर बरकरार है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 115.12 रुपए प्रति लीटर और 99.83 रुपए प्रति लीटर है। यूक्रेन में चल रहे रूस के सैन्य अभियान के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज शनिवार को 106.65 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
 
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने पिछले 30 दिनों में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की थी। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई है। उल्लेखनीय है कि शनिवार लगातार 17वां दिन है, जब कीमतें अपरिवर्तित रही हैं। इससे पहले 1 अप्रैल को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
 
देश के महानगरों में इंदौर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 118.26 जबकि डीजल की कीमत 101.29, जयपुर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 118.03 जबकि डीजल की कीमत 100.92, पटना में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 116.23 जबकि डीजल की कीमत 101.06, लखनऊ में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.25 जबकि डीजल की कीमत 96.83, बालाघाट में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 120.48 रुपए है जबकि डीजल की कीमत 103.32, श्रीगंगानगर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 123.16 रुपए है जबकि डीजल की कीमत 105.55, नोएडा में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.47 जबकि डीजल की कीमत 97.03 रुपए प्रति लीटर है।
 
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
ये भी पढ़ें
क्‍या है Uniform civil code और क्‍यों है जरूरी, गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान, अब UCC लागू करने की बारी