शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. लगातार सातवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (09:20 IST)

लगातार सातवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol and diesel prices | लगातार सातवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में आज फिर तेजी आई। सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और डीजल की कीमत में 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल (Diesel) 21 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इन 7 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 1.88 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, वहीं डीजल का भाव 1.50 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया।

सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.91 रुपए, 79.57 रुपए, 76.60 रुपए और 76.83 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.93 रुपए, 70.22 रुपए, 69.35 रुपए और 70.76 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
20 साल, बेमिसाल, वेबदुनिया का सुनहरा सफर