सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पेट्रोल-डीजल लगातार तीसरे दिन हुआ महंगा, डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (12:06 IST)

पेट्रोल-डीजल लगातार तीसरे दिन हुआ महंगा, डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर

Petrol and diesel prices | पेट्रोल-डीजल लगातार तीसरे दिन हुआ महंगा, डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण आज देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन तेज वृद्धि के साथ डेढ़ महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 1 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 72.71 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।

यह 6 जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी है जब करों में 2 रुपए की बढ़ोतरी के कारण दाम अचानक बढ़ गए थे। दिल्ली में डीजल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 66.01 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 29 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है।

पिछले 3 दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 68 पैसे और डीजल 58 पैसे महंगा हो चुका है। तेल विपणन कंपनियां पिछले 15 दिन के औसत के आधार पर इनके दाम तय करती हैं और इसलिए अभी कुछ दिन कीमतों में तेज वृद्धि जारी रह सकती है। कोलकाता में भी पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 19 पैसे महंगा हुआ तथा क्रमशः 75.43 रुपए और 68.42 रुपए प्रति लीटर बिका।

मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 78.39 रुपए और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 69.24 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की 20 पैसे बढ़ी तथा ये क्रमशः 75.56 रुपए और 69.77 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गए।