रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol and diesel prices
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जून 2019 (12:31 IST)

फिर गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 4 महानगरों में कितने कम हुए भाव...

Petrol
सरकारी तेल विपणन कंपनियां पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर रही हैं। वैश्विक स्तर पर बढ़ते-घटते कच्चे तेल के दामों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें निर्भर करती हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती से लोगों को राहत मिली है। 
 
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे सस्‍ता होकर 70.94 रुपए प्रति लीटर, तो डीजल 32 पैसे घटकर 64.90 रुपए प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे कम होकर 76.63 रुपए प्रति लीटर, तो डीजल 33 पैसे घटकर 68.06 रुपए प्रति लीटर हो गया।
 
कोलकाता में पेट्रोल 12 पैसे सस्‍ता होकर 73.19 रुपए प्रति लीटर, तो डीजल 32 पैसे घटकर 66.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल में 14 पैसे की कटौती होकर 73.70 रुपए प्रति लीटर, तो डीजल 34 पैसे घटकर 68.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
 
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। यही कारण है कि भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से कम हो रहे हैं। यही कारण है कि आज तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है।