रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol and diesel prices
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (11:38 IST)

पीएम मोदी से बोले राहुल, पेट्रोल-डीजल के दाम जीएसटी के दायरे में लाएं

पीएम मोदी से बोले राहुल, पेट्रोल-डीजल के दाम जीएसटी के दायरे में लाएं - Petrol and diesel prices
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोग परेशान हैं, इसलिए इन उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाएं।


गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, आदरणीय श्री मोदीजी, आम जनता पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों से बहुत ज्यादा परेशान है। आप कृपया पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं।

गौरतलब है कि सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की है, जिसके कारण इसके दाम ढाई रुपए घटे हैं। कांग्रेस ने इसे जनता के गुस्से और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उठाया गया कदम करार दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रिंसिपल ने बाथरूम में घुस छात्राओं के फोटो खींचे, कमिश्नर ने किया निलंबित