शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petition of accused Nikhil's family rejected
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (16:23 IST)

निखिल गुप्ता के परिवार को लगा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

निखिल पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप है

supreme court
  • गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या का मामला
  • निखिल गुप्ता पर है साजिश का आरोप
  • गुप्ता चेक गणराज्य की जेल में बंद है
Petition of accused Nikhil's family rejected : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता (Nikhil Gupta) के परिवार के एक सदस्य द्वारा 'कांसुलर संपर्क' संबंधी याचिका को गुरुवार को खारिज कर दिया। निखिल अमेरिका में सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की हत्या की नाकाम साजिश रचने के आरोप में चेक गणराज्य (Czech Republic) की जेल में बंद है।
 
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। आप 'वियना कन्वेंशन' के तहत 'कांसुलर एक्सेस' के हकदार हैं, जो आपको पहले ही मिल चुकी है। पीठ ने गुप्ता के परिवार वालों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सी.ए. सुंदरम से कहा कि इस अदालत को विदेशी अदालत के अधिकार क्षेत्र और संप्रभुता तथा उस देश के कानून का सम्मान करना चाहिए और इसलिए वह मामले के गुण-दोषों पर नहीं जा सकते।
 
गुप्ता को एकांत कारावास में रखा गया : जब सुंदरम ने यह कहने का प्रयास किया कि गुप्ता को एकांत कारावास में रखा गया है और अभियोग के बाद उन्हें कोई 'कांसुलर संपर्क' नहीं दिया गया, पीठ ने सुंदरम से कहा कि हम आपको विदेशी अदालत के बारे में कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं देंगे।
 
सुंदरम ने कहा कि यह पूरी तरह से मानवाधिकार का मुद्दा है और उन्होंने भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से सहायता मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। सुंदरम ने कहा कि मैं एक भारतीय नागरिक हूं। मुझे विदेश में अपनी रक्षा करने के लिए कोई सहायता नहीं मिली। 'कांसुलर संपर्क' का मतलब यह नहीं है कि कोई व्यक्ति एक बार आकर आपसे मिल ले और फिर बात खत्म हो जाए।

 
भारत सरकार को निर्देश देने की मांग : पीठ ने कहा कि रिट याचिका में गुप्ता के अनुरोध को देखते हुए वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। सुंदरम ने उनके अभ्यावेदन पर गौर करने के लिए भारत सरकार को निर्देश देने की मांग की। इस पर पीठ ने कहा कि इस पर विचार करना भारत सरकार का काम है और वह ऐसा कोई आदेश पारित नहीं कर सकती।
 
पीठ ने कहा कि 17 सितंबर 2023 को गुप्ता को मामले में 'कांसुलर संपर्क' मिल चुका है और उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय का भी रुख किया है। अदालत ने कुछ आदेश पारित किए थे। पिछले साल 15 दिसंबर को शीर्ष अदालत ने गुप्ता के परिवार के एक सदस्य द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई टाल दी थी।

 
गुप्ता को 30 जून को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने एकान्त कारावास में गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है जिसमें गोमांस और सूअर का मांस खाने के लिए मजबूर किया जाना भी शामिल है। यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्हें 'कांसुलर एक्सेस' के तहत भारत में अपने परिवार से संपर्क करने के अधिकार और कानूनी मदद लेने की स्वतंत्रता से वंचित कर दिया गया। अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने गुप्ता पर पिछले साल 29 नवंबर को अमेरिकी धरती पर पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हिजबुल का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम, कई हमलों में था शामिल