सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Siddique murder case : Mumbai Crime Branch arrests another accused Sumit Wagh
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (20:22 IST)

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

baba siddiqui murder case
Baba Siddique murder case :  महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शुक्रवार को अकोला जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।  हमलावरों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मार दी थी। कुछ समय बाद पास के एक अस्पताल में सिद्दीकी की मौत हो गई।
 
अधिकारी ने बताया कि जांच के संबंध में नागपुर गई अपराध शाखा की टीम ने अकोला के अकोट तहसील के पनाज निवासी सुमित दिनकर वाघ (26) को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि मामले में यह 26वीं गिरफ्तारी है।
उन्होंने कहा कि वाघ ने गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह के भाई नरेशकुमार, साथ ही गिरफ्तार आरोपी रूपेश मोहोल और हरीशकुमार को गुजरात के आणंद जिला स्थित कर्नाटक बैंक की पेटलाद शाखा के एक खाते से पैसे स्थानांतरित किए थे। उसने गिरफ्तार आरोपी सलमान वोरा के नाम से खरीदे गए सिम का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे स्थानांतरित किए।’’
 
अधिकारी ने बताया कि यह पैसा वांछित आरोपी शुभम लोनकर के निर्देश पर स्थानांतरित किया गया था। लोनकर भी वाघ की ही तहसील का निवासी है और दोनों करीबी दोस्त हैं। वे अकोट में कॉलेज के साथी थे। आणंद के पेटलाद निवासी सलमान वोरा को हाल में अकोला के बालापुर से पकड़ा गया।’’ इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
LIVE: नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति