शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PDP&BJP
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जनवरी 2015 (16:29 IST)

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर कोहरा छंटने लगा

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर कोहरा छंटने लगा - PDP&BJP
श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पीडीपी ने भाजपा के साथ सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। पीडीपी ने अपनी कुछ शर्ते भाजपा के समक्ष रखी हैं। यदि भाजपा उन शर्तो को मान ले तो पीडीपी उसके साथ मिलकर सरकार बनाने को तैयार है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच औपचारिक बातचीत की शुरुआत भी हो चुकी है।

पीडीपी प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा सुशासन और विकास के मुद्दे पर गठबंधन चाहती है जबकि पीडीपी कुछ विवादित मुद्दों पर बीजेपी का रुख जान लेना चाहती है ताकि आने वाले समय में दिक्कत न हो।

हालांकि दूसरी ओर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भाजपा सुप्रीमो अमित शाह के निवास पर चल रही है। जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा, तीन महासचिवों, तीन पूर्व राज्य अध्यक्ष समेत केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को बुलाया अमित शाह ने बैठक के‍ लिए बुलाया था। इस बैठक में प्रदेश के प्रभारी राम माधव भी मौजूद होंगे और सरकार बनाने को लेकर सभी विकल्पों पर चर्चा होगी। अभी भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
 
पीडीपी पार्टी प्रवक्ता नईम अख्तर ने हेडलाइंस टुडे से खास बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के साथ सशर्त गठबंधन के लिए तैयार है। पार्टी ने भाजपा के सामने अपनी शर्तें रख दी हैं। ऐसे में अब यह भाजपा को तय करना है कि वह सरकार गठन के लिए आगे आना चाहती है या नहीं अख्तर ने यह बात ऐसे समय की है। 
 
नईम अख्तर ने कहा कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता सीमा पर तनाव को समाप्त करना है। हम पाकिस्तान के साथ ट्रेड करना चाहते हैं, आतंक या तनाव की इसमें कोई जगह नहीं है। हम चाहते हैं कि भाजपा-पीडीपी गठबंधन वाजपेयी के मिशन को आगे बढ़ाए।
 
गौरतलब है कि हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चुनाव परिणाम में पीडीपी को 28 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है। तीसरे नंबर पर 15 सीटों के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस है, वहीं कांग्रेस 12 सीटों के साथ चौथी बड़ी पार्टी है।
 
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए दो हफ्ते गुजर चुके हैं, लेकिन त्रिशंकु विधानसभा होने की वजह से अब तक राज्य में नई सरकार नहीं बन सकी है। नतीजे आने के बाद से ही सरकार बनाने को लेकर अलग-अलग पार्टियों के बीच लगातार वार्ता हो रही है, लेकिन गठबंधन पर तकरार अभी भी जारी है।