• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Paswan says, Modi will be PM for next 15 yrs
Written By
Last Modified: जम्मू , बुधवार, 1 जून 2016 (08:02 IST)

मोदी अगले 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे: पासवान

PM Modi
जम्मू। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘शहंशाह’ करार दिए जाने वाले बयान को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि ‘उनको (कांग्रेस) चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मोदी अगले 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
 
पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगले 15 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उनको इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि मोदी के बारे में इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल करना उचित नहीं है क्योंकि देश की जनता ने उनको जनादेश दिया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत पाकिस्तान के परमाणु हथियार के खतरे से नहीं डरता : जितेन्द्र सिंह