शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. parliament monsoon session amit shah said on delhi ordinance
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (21:17 IST)

DelhiServiceBill : दिल्ली सेवा बिल पर बोले अमित शाह- विधेयक से सुप्रीम कोर्ट के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं हुआ

DelhiServiceBill : दिल्ली सेवा बिल पर बोले अमित शाह- विधेयक से सुप्रीम कोर्ट के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं हुआ - parliament monsoon session amit shah said on delhi ordinance
Parliament Monsoon Session: दिल्ली सेवा बिल 2023 को लेकर राज्यसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने कहा कि इस बिल का लक्ष्य दिल्ली में सुचारू रूप से भ्रष्टाचार को खत्म करना है। बिल में प्रावधान से पहले जो भी व्यवस्था थी, उस व्यवस्था में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

शाह ने कहा कि विधेयक से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन नहीं हुआ है।  दिल्ली में अधिकारों की जंग वाले इस बिल पर आम आदमी पार्टी  को 26 विपक्षी पार्टियों ('INDIA' गठबंधन) का साथ मिला है।

इसके साथ तेलंगाना की सत्ताधारी BRS ने भी अपने सांसदों से बिल का विरोध करने को कहा है।   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल को पेश किया। यह बिल लोकसभा से पास हो चुका है।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
DelhiOrdinanceBill : दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में पास, केजरीवाल बोले- BJP ने चोर दरवाजे से हथियाई सत्ता, सुप्रीम कोर्ट की नहीं सुनते PM