शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Panierselvam
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (07:28 IST)

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को केंद्र ने दी वीआईपी सुरक्षा

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को केंद्र ने दी वीआईपी सुरक्षा | Panierselvam
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम की जान को खतरे की आशंका देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सबसे निचली सुरक्षा श्रेणी 'वाई' मुहैया कराई है और सीआरपीएफ से कहा है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले।
 
उन्होंने कहा कि पनीरसेल्वम की गाड़ी पर हाल ही में थेनी जिले में पथराव की घटना और ऐसे ही कुछ दूसरे घटनाक्रमों के बाद केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा ऑडिट किया था।
 
अन्नाद्रमुक सांसद और पनीरसेल्वम के वफादार वी मैत्रीयन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और पूर्व मुख्यमंत्री के लिये केंद्रीय सुरक्षा की मांग की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर जेल से पाकिस्तानी नंबरों पर होता था संपर्क