सुब्रमण्यम स्वामी बोले, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था
Subramanian Swami on operation Sindoor : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में नरसंहार की साजिश रचकर संघर्ष शुरू किया, जो हमारी सभ्यता के इतिहास की सबसे क्रूर घटनाओं में से एक है।
ALSO READ: मेरा दिमाग ठंडा है, लेकिन... बीकानेर में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला हमारी सभ्यता के इतिहास की सबसे क्रूर घटनाओं में से एक है।
इस तरह, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था।
स्वामी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार के कूटनीतिक प्रयासों के तहत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने के कदम को महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहाकि इन प्रतिनिधिमंडलों का कुछ असर नहीं होगा। सभी जानते हैं कि सदस्य सैर का आनंद उठा रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर में कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है। यह शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है। यह ऑपरेशन सिंदूर है। यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, बल्कि यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है। यह भारत का नया स्वरूप है। परमाणु बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है।
edited by : Nrapendra Gupta