• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan, Pakistani Army, Indian Army
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2017 (19:27 IST)

पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब

Pakistan
बेंगलुरु। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत किए जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रक्षामंत्री अरुण जेटली से बातचीत करके कार्रवाई की योजना बनाएंगे। 
 
नायडू ने यहां समीक्षा बैठक से इतर कहा कि पाकिस्तान समस्या नई नहीं है। पाकिस्तान वास्तविक रूप में विध्वंसक देश है। पड़ोसी होने के नाते हम पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन वह उस रूप में काम नहीं कर रहा है।
 
सीमा में घुसकर हमारे जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करना एक वीभत्स घटना है तथा इसकी निंदा होनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इसकी निंदा करनी चाहिए। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले में उचित कदम उठाएगी तथा देश की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मप्र कैबिनेट की बैठक में हुए कई अहम फैसले