• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. #PakArtist Banned, National News, Times Now, debate
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (22:42 IST)

अर्णब गोस्वामी ने सलमान खान का विरोध किया

अर्णब गोस्वामी ने सलमान खान का विरोध किया - #PakArtist Banned, National News, Times Now, debate
नई दिल्ली। 'टाइम्स नाऊ' पर देर रात पाकिस्तान के कलाकारों के बॉलीवुड में काम को लेकर एक तीखी बहस हुई। इस बहस में मुद्दा था कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने देना चाहिए या नहीं? टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी ने जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का विरोध किया, यही नहीं बहस में शामिल टीवी और फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ट तो उठकर ही चलीं गई । सलमान ने  पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध को अनुचित बताते हुए कहा आज ही  था कि पाकिस्तानी कलाकार हैं, आतंकवादी नहीं।
 
 
सनद रहे कि सलमान खान शुक्रवार को ही एक समारोह में कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों का इस तरह का विरोध गलत है। उन्होंने कहा कौन हैं वे? वे कलाकार हैं, आतंकवादी नहीं। वे यहां वीजा लेकर आते हैं। उन्हें हमारी सरकार वीजा देती है और सरकार ही वर्किंग परमिट भी मुहैया कराती है। इसके बाद उनका विरोध क्यों?
नाराज होकर बहस छोड़कर चली गईं मीता वशिष्ट : 'टाइम्स नाऊ' की इस पूरी बहस में टीवी और फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ट भी मौजूद थीं। वे बुरी तरह नाराज होकर इस बहस में उठकर चली गईं। मीता वशिष्ट के पिता राजेश्वर दत्त वशिष्ट भारतीय सेना में कर्नल रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं है : सलमान खान