शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pak High Commission pay withdrawal issue
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 4 दिसंबर 2016 (12:13 IST)

पाक उच्चायोग कर्मियों के वेतन भुगतान का मामला सुलझा

पाक उच्चायोग कर्मियों के वेतन भुगतान का मामला सुलझा - Pak High Commission pay withdrawal issue
नई दिल्ली। पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों के वेतन का एक बैंक द्वारा भुगतान रोके जाने के मुद्दे पर पाकिस्तान के सरकार की चिंता पर भारत ने कहा कि यह मामला उच्चायोग एवं एक निजी बैंक के बीच था जिसका समाधान हो चुका है।
 
इस आशय की मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह मामला उच्चायोग और एक निजी बैंक के बीच था और उसका सरकार से कोई लेना देना नहीं था। इस मामले का समाधान कर लिया गया है।
 
पाकिस्तान उच्चायोग ने शिकायत की थी कि उसके कर्मचारियों को वेतन निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है जो राजनयिक शिष्टाचार की विएना संधि का उल्लघंन है। पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों का वेतन निजी आरबीएल बैंक के माध्यम से दिया जाता है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी...