शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. owaisi questions modi government on 16 crore jobs
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (08:18 IST)

ओवैसी का मोदी सरकार से सवाल, 16 करोड़ नौकरियों के वादे का क्या हुआ?

owaisi
हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख नौकरियों की घोषणा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का 2014 में जो आश्वासन दिया था, उसका क्या हुआ।
ओवैसी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं। क्या यह सच नहीं है कि आपने 2014 में देश को आश्वासन दिया था कि आप हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, इसलिए आपको 8 साल में 16 करोड़ नौकरियां प्रदान करनी हैं।
 
उन्होंने कहा कि आपने अब घोषणा इसलिए की, क्योंकि लोकसभा के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। आप हमें बताएं कि 16 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? आपने ये नौकरियां क्यों नहीं दीं?
 
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘मिशन मोड’ में काम करते हुए अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें।