गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Online employment, employment
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (19:29 IST)

ऑनलाइन नियुक्तियां 13% बढ़ीं, बैंकिंग में बढ़े रोजगार के अवसर

ऑनलाइन नियुक्तियां 13% बढ़ीं, बैंकिंग में बढ़े रोजगार के अवसर - Online employment, employment
नई दिल्ली। ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में जुलाई में सालाना आधार पर 13% वृद्धि दर्ज की गई है। यह 2017 में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि है। इसमें भी सबसे अधिक वृद्धि होम एप्लायंसेज क्षेत्र में हुई है, जहां 1 वर्ष में 49% वृद्धि दर्ज की गई है।
 
मॉन्स्टर एंप्लॉयमेंट इंडेक्स जुलाई में 274 रहा है, जो जुलाई 2016 के 243 से 13% अधिक है। यह लगातार दूसरा महीना है, जब इस सूचकांक में वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही यह इस साल में सबसे अधिक वृद्धि है।
 
मॉन्स्टर डॉट कॉम में एशिया-प्रशांत और चीन एवं पश्चिमी एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक संजय मेदी ने कहा कि माल एवं सेवाकर को लागू करने और डिजिटलीकरण को लेकर भारत में परिवर्तन का दौर है। इससे ऑनलाइन नौकरी गतिविधि मे सकारात्मक रुख देखा गया है।
 
इसमें 1 साल के भीतर सबसे अधिक वृद्धि 49% होम एप्लायंसेज क्षेत्र में हुई है और दूसरे स्थान पर बैंकिग एवं वित्तीय क्षेत्र रहा है। पिछले महीने ई-वाणिज्य क्षेत्र में नौकरियों में सबसे कम वृद्धि दर्ज की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संसद का ऐतिहासिक दिन, 3 विधेयक पारित