• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ola, Ola taxi service company, lady driver
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 19 मई 2016 (19:43 IST)

'ओला' तैयार करेगी 10 हजार महिला ड्राइवर

'ओला' तैयार करेगी 10 हजार महिला ड्राइवर - Ola, Ola taxi service company, lady driver
नई दिल्ली। ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी 'ओला' ने सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों के सामाजिक आर्थिक विकास के उद्देश्य से अगले पांच वर्षों में 10 हजार महिला ड्राइवर तैयार करने की योजना के तहत राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के साथ साझेदारी की है। 

कंपनी ने गुरुवार को यहां बताया कि सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्रालय के तहत कार्यरत राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के साथ की गई इस साझेदारी के तहत लाभार्थियों को कॉमर्शल मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और उसके बाद ओला में ड्राइवर साझेदार के रूप में प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
 
कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से महिलाओं को उद्यमिता, कौशल विकास एवं आत्मरक्षा में प्रशिक्षण दिया जाएगा और आजीविका के स्थाई अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान किया जाएगा। ओला इन प्रशिक्षित महिलाओं को वित्तीय संस्थानों की मदद से सीधे कार निर्माताओं से कार खरीदने तथा ड्राइवर के रूप में प्लेसमेंट देने में मदद करेगी। (वार्ता)