1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Objectionable posters against Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 मार्च 2023 (11:11 IST)

पीएम मोदी के खिलाफ लगाए आपत्तिजनक पोस्टर, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 100 FIR

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 100 प्राथमिकियां दर्ज कर इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस के सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार दिल्ली में ऐसे 50 हजार पोस्टर लगाने की योजना थी।
 
स्पेशल सीपी ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय से बाहर आते हुए एक वैन को भी रोका गया जिससे कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं। इस मामले में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में 2 एफआईआर हुई और 3 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है।

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है‼️ इस Poster में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी? PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक पोस्टर से इतना डर! क्यों?
 
इस पर भाजपा नेता हरीश खुराना ने ट्वीट कर कहा, एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी। यह आलम है आम आदमी पार्टी का। हिम्मत है पोस्टर में अपना नाम लिखो। गाली देते हो नरेंद्र मोदी जी को लेकिन पोस्टर में अपना नाम लिखने की हिम्मत नहीं।  गलत काम करोगे तो FIR होगी ही, बेचारा पॉलिटिक्स मत करो।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों पहले राजधानी दिल्ली में कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में पोस्टर वॉर शुरू किया गया था। दिल्ली के कई इलाकों में जगह-जगह इस संबंध में पोस्टर लगाए जाने के इनपुट्स मिलने पर हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने करीब 2 हजार पोस्टर सड़क किनारे दीवारों से उतारे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta