बराक ओबामा की 'अविनाशी' कार, जानिए क्या है खास...
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आ रहे महाशक्ति अमेरिका के शक्तिशाली राष्ट्रपति बराक ओबामा को यूं तो भारत में पूरी सुरक्षा मिलेगी, लेकिन वे भी पूरी चाक-चौबंद सुरक्षा के साथ भारत आ रहे हैं।
क्या है ओबामा की कार की खासियत : ओबामा की गाड़ी का नाम है द बीस्ट। इस गाड़ी की कीमत 3 लाख डॉलर है। इसकी लंबाई 18 फीट है। इस गाड़ी की उंचाई 5 फीट 10 इंच है। हर 8 मील चलने के बाद इस कार में एक गैलन ईंधन लगता है। गाड़ी की अधिकतम अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटर है।
कितनी सुरक्षित है यह ओबामा की द बीस्ट.... पढ़ें अगले पेज पर...
सुरक्षा की दृष्टि से अमेरिकी राष्ट्रपति की इस गाड़ी का कोई सानी नहीं है। इस गाड़ी की विंडो 5 इंच मोटी है व पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है। अगर ओबामा की गाड़ी के आसपास कैमिकल अटैक होता है तो ऐसी स्थिति में गाड़ी में ऐसा सिस्टम मौजूद है जो गाड़ी को पूरी तरह से सील कर देगा। इससे गाड़ी में बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा।
गाड़ी के अगले हिस्से में इन्फ्रा रेड कैमरा लगा हुआ है। इसके बुलेट प्रूफ टायर्स किसी भी हाल में फ्लैट अथवा पंचर नहीं होते। नुकीले हथियारों या गोलियों से हमले की सूरत में में भी गाड़ी चलती रहेगी। यह कार पूरी तरह बुलेटप्रूफ और ग्रेनेड प्रूफ है।
इस कार में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण है जिसके चलते धमाके होने पर भी गाड़ी में बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा। सेटेलाइन से कनेक्टेड उपकरण होने के कारण ओबामा हमेशा अमेरिका से संपर्क में रहते हैं।
कौन कौन होगा ओबामा के काफिले में... पढ़ें अगले पेज पर...
ओबामा के काफिले में हथियारों से लैस कारें, युद्धपोत, 200 खुफिया एजेंट के साथ 30 खोजी कुत्ते भी शामिल होंगे। उनके प्रतिनिधि मंडल में बिजनेस मैन भी शामिल होंगे। ओबामा की यात्रा के मद्देनजर ताजमहल होटल के सभी 560 कमरों के साथ 44 सूइट्स भी बुक किए गए हैं। साथ ही दूसरे लक्जरी होटेल के 300 कमरों को भी बुक किया गया है।इस दौरे में 500 व्हाइट हाउस के लोग व पत्रकार भी ओबामा के साथ आएंगे।
बराक ओबामा के हवाई काफिले में एक विमान एयरफोर्स वन भी शामिल हैं। जिसमें प्रेसीडेंट के प्लेन के साथ दो जंबो जेट शामिल हैं। जो स्टॉफ और प्रेस वालों के लिए है। एयरफोर्स की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक फाइटर जेट स्कॉउट्स भी शामिल किए गए हैं, जिसमें आर्म्ड प्लेटें लगी हुई हैं। बताया जाता है कि जरूरत पड़ी तो यह प्लेन न्यूक्लियर हमले करने तक की क्षमता रखता है।