सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nusrat jahan Jagannath Rath Yatra
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (16:30 IST)

सिंदूरभरी मांग वाली नुसरत फिर कट्‍टरपंथियों के निशाने पर, अब 'जय जगन्नाथ'

सिंदूरभरी मांग वाली नुसरत फिर कट्‍टरपंथियों के निशाने पर, अब 'जय जगन्नाथ' - Nusrat jahan Jagannath Rath Yatra
कोलकाता। पिछले दिनों मांग में सिंदूर भरकर संसद में पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां मुस्लिम कट्‍टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं। गुरुवार को जगन्नाथ यात्रा में शामिल हुईं नुसरत एक बार फिर निशाने पर हैं।
 
मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के साथ इस्कॉन पहुंची नुसरत ने यात्रा से पहले पूजा की और नारियल भी फोड़ा। साथ ही उन्‍होंने ममता के साथ भगवान जगन्नाथ का रथ भी खींचा। दोनों ने ही जय जगन्नाथ का भी उद्‍घोष किया।

निखिल जैन से हिन्दू परंपरा से शादी रचाने वाली नुसरत रथ खींचने के बाद फिर से मुस्लिम कट्‍टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं।
 
दरअसल, नुसरत का मंगलसूत्र पहनना, रथ खींचना और पूजा करना कट्‍टरपंथियों को रास नहीं आ रहा है। वे इसे गैर इस्लामी बता रहे हैं। पश्चिम बंगाल की बसीरहाट लोकसभा सीट से सांसद नुसरत ने फतवे पर कहा कि वे आधारहीन चीजों पर ध्यान नहीं देतीं।
उन्होंने स्‍पष्‍ट किया कि मैं अपना धर्म जानती हूं। मैं जन्‍म से मुस्लिम हूं और आज भी मुस्लिम हूं। यह आस्‍था का मामला है। इसे आपको अपने अंदर से महसूस करना होता है न कि अपने दिमाग से।