सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Notbandi, Jitendra Singh, Notbandi campaign
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2017 (17:01 IST)

नोटबंदी अभियान में जनता का सहयोग दुर्लभ मिसाल : जितेंद्र

नोटबंदी अभियान में जनता का सहयोग दुर्लभ मिसाल : जितेंद्र - Notbandi, Jitendra Singh, Notbandi campaign
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी अभियान में आम जनता को जोड़ने में सफलता हासिल की है, जो एक दुर्लभ मिसाल है।
सिंह ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मोदी ने इस सरकारी अभियान में आम नागरिकों को जोड़ने में जो सफलता प्राप्त की है, वह दुर्लभ है तथा दीर्घकाल में यह भारतीय समाज के व्यवहार को बदलने के लिए प्रेरित करेगा। इससे व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक प्रबंधन में भी परिवर्तन आएगा। 
 
सिंह ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए घोषित की गई योजनाएं नोटबंदी के बाद आई हैं। ये योजनाएं संकेत करती हैं कि सरकार हाशिए पर रह रहे समाज और गरीब लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
 
उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद से लोग आय छिपाने से परहेज करेंगे और घरों में नकदी नहीं रखेंगे। इससे अतिरिक्त धन बाजार में आएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सपा के नाम और चुनाव चिह्न पर लग सकती है रोक