विचित्र आवेदन! माल्या के करोड़ों माफ किए, मेरे डेढ़ लाख माफ कर दो...
महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को एक बड़ा ही विचित्र आवेदन मिला है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपना कर्ज माफ करने का अनुरोध किया है।
भाऊराव सीताराम सोनवणे नामक एक व्यक्ति ने बैंक को दिए आवेदन में लिखा है कि मुझे पता चला है कि भारतीय स्टेट बैंक ने एक बड़े उद्योगपति विजय माल्या का 1201 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है। मैंने भी बैंक की इस शाखा से डेढ़ लाख रुपए का कर्ज लिया था।
सोनवणे ने अपने आवेदन में लिखा कि मैं बहुत ही गरीब हूं और नगर परिषद में सफाई कामगार के पद पर कार्यरत हूं। उसका कहना है कि जब एक बड़े उद्योगपति का कर्ज माफ किया जा सकता है तो मुझे गरीब का भी डेढ़ लाख रुपए का कर्ज माफ किया जाए। उसने आवेदन में अपने बैंक खाते का भी उल्लेख किया।