बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Non-subsidised LPG price cut by Rs 62.50 per cylinder
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 जुलाई 2019 (23:51 IST)

सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर, 62.50 रुपए घटे दाम

सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर, 62.50 रुपए घटे दाम - Non-subsidised LPG price cut by Rs 62.50 per cylinder
नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 62.50 रुपए की कटौती की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किए गए हैं।
 
इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपए प्रति सिलेंडर होगी। नई दरें बुधवार मध्यरात्रि से लागू होंगी। ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है।
 
कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरुआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। कुल मिलाकर जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 163 रुपए कम हुई है।
 
बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय किए जाने वाले भुगतान पर भी पड़ेगा। उपभोक्ता को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय अब 574.50 रुपए का भुगतान करना होगा। जुलाई में इसके लिए 637 रुपये चुकाने पड़ते थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वडोदरा में 6 घंटे में 442 मिलीमीटर बारिश से मचा कोहराम, स्कूल-कॉलेज बंद