शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nobody will lose citizenship, why is Opposition lying on CAA? Amit Shah asks
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (17:50 IST)

अमित शाह का विपक्ष पर आरोप, CAA पर भ्रम फैलाकर देश में भड़का रहा है दंगे

अमित शाह का विपक्ष पर आरोप, CAA पर भ्रम फैलाकर देश में भड़का रहा है दंगे - Nobody will lose citizenship, why is Opposition lying on CAA? Amit Shah asks
भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर शुक्रवार को हमला करते जनता में भ्रांति और उकसा कर दंगे फैलाने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर दोहराया कि नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) से देश के एक भी मुसलमान, एक भी अल्पसंख्यक की नागरिकता को आंच नहीं आएगी।
 
सीएए को लेकर दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में इसी सप्ताह भड़के भयानक दंगों के बीच यहां जनसमावेश रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मैं देश की जनता से कहना चाहता हूं कि ये विपक्ष के लोग सीएए को लेकर भ्रांति फैला रहे हैं, लोगों को उकसा रहे हैं, दंगे करा रहे हैं।
 
कांग्रेस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विरोध करने पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस, ममता दीदी, सपा, बसपा ये सारे लोग सीएए विरोध कर रहे हैं। ये कह रहे हैं कि इससे अल्पसंख्यकों के अधिकार चले आएंगे। अरे इतना झूठ क्यों बोलते हो। मैं आज फिर से यहां कहना चाहता हूं कि सीएए से देश के एक भी मुसलमान, एक भी अल्पसंख्यक का नागरिकता अधिकार नहीं जाने वाला है। सीएए नागरिकता लेने का कानून है ही नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्व का पिछड़ा क्षेत्र और विशेषकर उत्कल राज्य सबसे अच्छा राज्य बने इस दिशा में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मैं आपको मोदीजी के प्रतिनिधि के नाते विश्वास दिलाने आया हूं कि पूर्व का पिछड़ा क्षेत्र और विशेषकर ये उत्कल राज्य सबसे अच्छा राज्य बने, इस दिशा में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
 
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में एक बहुत बड़ी योजना लाए हैं जिसके तहत 2024 तक देश के हर घर में नल से स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा अगर किसी राज्य को होने वाला है तो वह उड़ीसा है।