बड़ी खबर! लॉकर जब्त नहीं करेगी सरकार
नई दिल्ली। सरकार ने स्पष्ट किया है कि बैंकों में लोगों के जेवरात तथा अन्य कीमती सामान से भरे लॉकर जब्त करने की उसकी कोई योजना नहीं है।
वित्त मंत्रालय का यह स्पष्टीकरण ऐसी अफवाहों के बीच आया है जिनमें कहा जा रहा है कि सरकार की नोटबंदी के बाद अब लॉकर्स जब्त करने की भी योजना है।
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि 50 तथा 100 रुपए के नोट बंद नहीं किए जा रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा इस तरह का प्रचार किया जा रहा है और वह पूरी तरह से गलत है।
मंत्रालय ने कहा कि सरकार कालेधन पर रोक लगाने के लिए कदम उठा रही है और संबद्ध विभाग से इस पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
मंत्रालय ने कहा है कि समानांतर अर्थव्यवस्था के कारण गरीब प्रभावित हो रहे हैं इसलिए सरकार ने अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता कायम करने के लिए नोटबंदी का निर्णय लिया और इसका फायदा आम लोगों को ही होगा। सरकार ने यह भी दोहराया कि नोटबंदी के फैसले की योजना नितांत गोपनीय थी और इसकी सूचना किसी को नहीं थी। (वार्ता)