पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव
नई दिल्ली। आज बुधवार के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। पिछले कुछ दिनों से कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। नए रेट के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा पेट्रोल पर वैट घटाने का फैसला लिया गया है। इससे दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल 8 रुपए तक सस्ता होकर इसके दाम 103.93 रुपए से घटकर 95.41 रुपए हो गए।
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर है। प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए दाम लागू हो जाते हैं।