शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitish Kumar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (22:44 IST)

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बीच दिल्ली में नीतीश, बोले- आंखों की जांच करवाने आया हूं

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बीच दिल्ली में नीतीश, बोले- आंखों की जांच करवाने आया हूं | Nitish Kumar
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेषाधिकार है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली अपने निजी दौरे पर आए हैं। संवाददाताओं से यहां बातचीत में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के आरोप से भी इंकार किया कि उनकी पार्टी में 2 फाड़ के पीछे जद(यू) का हाथ है।

 
कुमार ने कहा कि कुछ लोग प्रचार पाने के लिए जद(यू) के खिलाफ बोलते रहते हैं। मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। यह उनका आतंरिक मामला है।  केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और उसमें जद(यू) के किसी नेता को मंत्री बनाए जाने संबंधी अटकलों के बारे में सवाल पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है और इसे लेकर कोई मुद्दा ही नहीं है।

 
नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार से उनके दौरे को जोड़े जाने की खबरों को विशेष तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि वह तो यहां अपनी आंखों की जांच करवाने आए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तृणमूल ने अलपन के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना