शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Unlock-2 in Bihar from June 16
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 जून 2021 (12:18 IST)

बिहार में लॉकडाउन में राहत, 16 जून से अनलॉक-2

bihar
पटना। बिहार के लोगों को 16 जून से लॉकडाउन (Lockdwon) से और राहत मिलने जा रही है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अगले एक सप्ताह तक मिलने वाली ढील के बारे में घोषणा की है।
 
नीतीश ने ट्‍वीट कर बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात 16 जून से 22 जून 2021 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान 6 बजे तक खुले रहेंगे। 
नीतीश ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू रात 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा। उल्लेखनीय है ‍कि बिहार में अब तक 7 लाख 3 हजार 262 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 9 हजार 505 लोगों की मौत हो चुकी है। 
ये भी पढ़ें
रिसर्च: आखिर यूरोपीय और दक्षिण एशियाई लोगों पर कोविड संक्रमण का प्रभाव अलग-अलग क्‍यों?