शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirbhayas grandfather threatens self-immolation, says - Prohibit CMO
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (16:53 IST)

निर्भया के दादा ने दी आत्मदाह की धमकी, बोले- CMO को करो निलंबित

निर्भया के दादा ने दी आत्मदाह की धमकी, बोले- CMO को करो निलंबित - Nirbhayas grandfather threatens self-immolation, says - Prohibit CMO
बलिया (उप्र)। निर्भया के विरुद्ध कथित तौर पर बेतुकी टिप्पणी करने वाले बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निलंबित करने की मांग को लेकर निर्भया के परिजन गुरुवार को धरने पर बैठ गए। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
निर्भया के दादा ने अधिकारी का निलंबन नहीं होने पर आत्मदाह करने की घोषणा की है। सीएमओ डॉ. प्रीतम मिश्र की टिप्पणी से क्षुब्ध व नाराज निर्भया के परिजनों ने पैतृक गांव मेड़वार कला में धरना आरंभ कर दिया है।
 
निर्भया के दादा लालजी सिंह ने कहा कि यदि योगी सरकार ने सीएमओ को तत्काल निलंबित नहीं किया तो वे आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने सीएमओ की टिप्पणी को अत्यंत आपत्तिजनक व शर्मसार करने वाला बताया।
 
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सीएमओ का निर्भया को लेकर बेतुका बयान सामने आया है। वीडियो में सीएमओ यह बोलते दिखाई दे रहे हैं कि निर्भया दिल्ली क्यों गई। 
 
वीडियो में उनका यह भी कहना था कि निर्भया के गांव में किसी ने भी डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं की और यहां के लोगों को डॉक्टर चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि पहले डॉक्टर की पढ़ाई करें फिर इसी अस्पताल में डॉक्टर बन जाएं। जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें
Corona : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- निश्चिंत रहें भारत के पास पर्याप्त दवाएं