निर्भया की मां बोलीं, 22 जनवरी मेरे लिए बड़ा दिन होगा
नई दिल्ली। निर्भया की मां आशा देवी ने मंगलवार को कहा कि उनकी बेटी के दोषियों को फांसी दिए जाने से कानून में महिलाओं का विश्वास बहाल होगा।
दिल्ली की एक अदालत ने कहा कि 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के चार दोषियों को तिहाड़ जेल में 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी। निर्भया की मां ने कहा कि 22 जनवरी उनके लिए एक बड़ा दिन होगा, जब दोषियों को फांसी दी जाएगी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने जिन चार दोषियों के खिलाफ यह आदेश जारी किया है, उनमें मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय सिंह और पवन गुप्ता शामिल हैं।
पिता भी खुश : निर्भया के पिता बद्रीनाथसिंह ने कहा कि मैं अदालत के फैसले से खुश हूं। दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटका दिया जाएगा। अदालत का फैसला उन लोगों में डर पैदा करेगा जो इस तरह के अपराधों को अंजाम देते हैं।