• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Night curfew in Delhi on 31st december and 1st january
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (09:29 IST)

दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नाइट कर्फ्यू - Night curfew in Delhi on 31st december and 1st january
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 और इसके नए स्वरूप के संक्रमण के मद्देनजर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस वजह से राजधानी में फीका रहेगा नए साल का जश्न।
 
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 दिसंबर की रात 11 बजे से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक और एक जनवरी की रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
 
आदेश में कहा गया है कि नाइट कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान लोगों और सामान के अंतरराज्यीय आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी। 
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 24वें दिन भी रहे स्थिर, ये हैं 4 महानगरों में भाव...