बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Many people who returned from Britain gave incorrect or incomplete details
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (08:40 IST)

COVID-19 : ब्रिटेन से लौटे कई लोगों ने गलत या अधूरा विवरण दिया

COVID-19 : ब्रिटेन से लौटे कई लोगों ने गलत या अधूरा विवरण दिया - Many people who returned from Britain gave incorrect or incomplete details
नई दिल्ली। ब्रिटेन से लौटने वाले कई लोगों ने गलत या अधूरा पता और मोबाइल नंबर दिया है। अधिकारियों के अनुसार इस वजह से उनका पता नहीं लग पा रहा है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 25 नवंबर से आईजीआई हवाई अड्डा पहुंचे करीब 14000 में से 3900 से ज्यादा यात्रियों ने दिल्ली का पता बताया है।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कई मामलों में जिला स्तरीय टीमें ब्रिटेन से लौटे शख्स द्वारा दिए गए पते या मोबाइल नंबर से उसका पता नहीं लगा सकीं, क्योंकि ये विवरण अधूरा है।

उनका जल्द से जल्द पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं। दिल्ली में ब्रिटेन से लौटे लोगों का पता लगाकर उनकी जांच करने के लिए जिला स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना के कारण फीका रहेगा नए साल का जश्न, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, मुंबई में धारा 144