मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA court in Gujarat convicts 2 brothers accused of ISIS links to 10 years imprisonment
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2023 (22:13 IST)

गुजरात : NIA अदालत ने ISIS से संबंध रखने के 2 दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई

गुजरात : NIA अदालत ने ISIS से संबंध रखने के 2 दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई - NIA court in Gujarat convicts 2 brothers accused of ISIS links to 10 years imprisonment
अहमदाबाद। एनआईए (NIA) की एक विशेष अदालत ने आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (ISIS) से संबंध रखने के दोषी पाए गए दो भाइयों को 10 साल की सजा सुनाई है। गुजरात के आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने अपने आईएसआईएस आकाओं के निर्देश पर राज्य में आतंक फैलाने की साजिश रचने के आरोप में वसीम रामोदिया और उसके छोटे भाई नईम को क्रमशः राजकोट और भावनगर से फरवरी 2017 में गिरफ्तार किया था।
 
यह मामला मई 2017 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को सौंप दिया गया था। मंगलवार को विशेष एनआईए अदालत के न्यायाधीश एसके बख्शी ने दोनों आरोपियों को दोषी ठहराया और उन्हें 10 साल की सजा सुनाई।
 
अदालत ने उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 121 (सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना) और 122 (सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए हथियार इकट्ठा करना) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत दोषी पाया।
 
मामले की प्राथमिकी के अनुसार दोनों भाई 1 वर्ष से अधिक समय से निगरानी में थे। प्राथमिकी में दावा किया गया है कि दोनों भाई गुजरात में हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे और इसके बाद वे सीरिया भागने की योजना बना रहे थे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
'...तो एकनाथ शिंदे नहीं बन पाते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री', जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी?