शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NCP says, BJP will be defeated in speaker election
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (08:37 IST)

NCP नेता का बड़ा बयान, स्पीकर चुनाव में ही हार जाएगी भाजपा

NCP नेता का बड़ा बयान, स्पीकर चुनाव में ही हार जाएगी भाजपा - NCP says, BJP will be defeated in speaker election
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक ने शनिवार रात को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) के चुनाव में ही हार हो जाएगी।
 
मलिक ने कहा कि सरकार को 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। हम उन्हें स्पीकर के चुनाव में ही हरा देंगे। हमें भरोसा है कि शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा मिलकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राकांपा के विधायक मुंबई में ही रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने के बाद देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण समारोह में अजित पवार के साथ 10 NCP विधायक भी मौजूद थे।