सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NC in J&k
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (11:02 IST)

एनसी का केंद्र सरकार पर आरोप

एनसी का केंद्र सरकार पर आरोप - NC in J&k
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मुख्य विपक्षी पार्टी ने रविवार को कहा कि इतिहास की गलतियों को सुधारने और राज्य के संवैधानिक तौर पर वैध अधिकारों की बहाली से नई दिल्ली के इनकार के कारण कश्मीर में बार-बार अशांति पैदा हो रही है।
यहां सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को सौंपे गए एक ज्ञापन में नेशनल कांफ्रेंस ने कहा, ‘साल 1953 से लेकर आज 2016 तक, नई दिल्ली ने बार-बार इतिहास की गलतियों को सुधारने और जम्मू-कश्मीर एवं इसके लोगों के संवैधानिक तौर पर वैध राजनीतिक अधिकारों की बहाली से इनकार किया है, जिससे कश्मीर में अलगाव की भावना पैदा हुई है।’ 
 
ज्ञापन के मुताबिक, ‘अलगाव की भावना की वजह से ही कश्मीर में सभी प्रदर्शन होते हैं और मौजूदा प्रदर्शन भी इसी का नतीजा है।’ विपक्षी पार्टी ने कहा कि हालिया सालों में राज्य में बार-बार होने वाले प्रदर्शनों को शांत करने की कोशिशें हुई हैं और नई दिल्ली ने अशांति के वक्त राजनीतिक पहल तो की है, लेकिन शांति के समय कश्मीर के लोगों को छोड़ दिया है। (भाषा)