• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NC criticises JK Govt
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जून 2016 (11:23 IST)

नेकां ने पीडीपी-भाजपा सरकार पर निशाना साधा

NC criticises JK Govt नेशनल कांफ्रेंस
श्रीनगर। विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने रविवार को कहा कि जेकेएलएफ अध्यक्ष यासीन मलिक समेत अलगाववादी नेताओं के खिलाफ पीडीपी-भाजपा सरकार की कार्रवाई से हुर्रियत और केंद्र के बीच एक राजनीतिक साझेदारी कराने के पीडीपी के दावे की पोल खुल गई है।

पीडीपी-भाजपा के ‘एजेंडा ऑफ अलायंस’ में साफतौर पर हुर्रियत नेताओं और केंद्र सरकार के बीच साझेदारी और वार्ता कराने के लिए नई पहल करने का वादा किया गया था। इसमें राज्य में अलगाववादी नेतृत्व के साथ प्रस्तावित ‘विचारों की लड़ाई’ की बात भी की गई थी।
 
नेकां के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम रादर ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हुर्रियत नेताओं पर कड़ी कार्रवाई हो रही है और उनमें से कुछ को 29 वर्ष पुराने मामलों में सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। यह किस तरह की 'विचारों की लड़ाई' है?'  (भाषा)