• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Naxalite attack, CRPF, Naxalism
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (21:00 IST)

सुकमा हमला : शहीदों के परिजनों को मिलेगी 5 लाख की अनुग्रह राशि

सुकमा हमला : शहीदों के परिजनों को मिलेगी 5 लाख की अनुग्रह राशि - Naxalite attack, CRPF, Naxalism
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस हमले में बिहार के शहीद 6 जवानों के निकटतम आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपए अनुग्रह राशि दिए जाने तथा शहीदों का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की है।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, नीतीश ने जवानों की श्हादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने इस हमले में बिहार के शहीद 6 जवानों के निकटतम आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपए अनुग्रह राशि दिए जाने तथा शहीदों का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की है।
 
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के 25 जवानों की मौत हो गई थी जबकि छह जवान घायल हो गए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
...नहीं किया यह काम तो अवैध हो जाएगा आपका पैन कार्ड