• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National news, Vijay Mallya, Supreme Court, contempt of court,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (00:26 IST)

अवमानना मामले में माल्या के खिलाफ सोमवार को सुनवाई

अवमानना मामले में माल्या के खिलाफ सोमवार को सुनवाई - National news, Vijay Mallya, Supreme Court, contempt of court,
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ अदालत की अवमानना से जुड़ी याचिका पर आगामी सोमवार को सुनवाई करेगा।  न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति रोहिंगटन एफ.नरीमन की पीठ ने 17-बैंकों के कंसोर्टियम (समूह) की अवमानना याचिका की सुनवाई के लिए 18 जुलाई की तिथि मुकर्रर की। 
कंसोर्टियम ने अपनी याचिका में कहा है कि माल्या ने शीर्ष अदालत के उस आदेश पर अमल नहीं किया है, जिसमें उसने उन्हें (माल्या को) खुद की और अपने परिजनों की कुल सम्पत्ति का पूर्ण ब्योरा देने का निर्देश दिया था।
 
एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने यहां सुनवाई के दौरान पीठ को बताया कि माल्या खुद की और अपने परिजनों की परसम्पत्तियों का पूरा ब्यूरो नहीं सौंपा है, जो अदालत की अवमानना का मामला है, ऐसी स्थिति में अदालत की अवमानना की सुनवाई जल्द से जल्द की जानी चाहिए। एटॉर्नी जनरल की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने अवमानना याचिका की सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख मुकर्रर की।
               
माल्या पर आरोप है कि उनके ऊपर आईडीबीआई सहित 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपए कर्ज है और वह कथित तौर पर गिरफ्तारी से बचने के लिए लंदन चले गए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में अब तक हुई बारिश से 34 की मौत