• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National News, solar pump, center news, Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 12 जून 2016 (19:06 IST)

65000 सौर पंप लगाकर भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

65000 सौर पंप लगाकर भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड - National News, solar pump, center news, Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश को स्वच्छ ऊर्जा की राजधानी बनाने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर सौर ऊर्जा से चलने वाले 65000 पंप लगवाकर भारत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव तरुण कपूर ने बताया कि सरकार ने देशभर में 1 लाख सौर पंप लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमारे प्रयासों की बदौलत 1 साल से कम समय में पूरे देश में 65000 पंप लगवाए जा चुके हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।
 
उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को नाबार्ड की ओर से 40 प्रतिशत सब्सिडी के अलावा ऋण उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि सरकार की सौर पार्कों के जरिए 20 हजार मेगावॉट अतिरिक्त सौर ऊर्जा उत्पादन करने की योजना है। इसके लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद परियोजनाओं के आवंटन के लिए 3 से 4 महीने में निविदा आमंत्रित की जाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि देश में सौर ऊर्जा उत्पादन की मौजूदा क्षमता 7,000 मेगावॉट है जबकि 20 हजार मेगावॉट क्षमता वाली इकाइयां निर्माणाधीन हैं। सौर पार्कों के अलावा 10 से 50 मेगावॉट की सौर परियोजनाओं का विस्तार प्रत्येक जिले में किया जाएगा। सरकार ने वर्ष 2020 तक 1 लाख मेगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। (वार्ता)